Cold coffee | कोल्ड कॉफी बनाने की विधि | cold coffee recipe in hindi

Cold coffee बनाना काफी आसान है कोल्ड कॉफी के लिए आपको आधिक पैसे खर्च करना पड़ता हैं लेकिन अब आप को  पैसे खर्च करने की जरूरत नही

कोल्ड कॉफी आप घर में ही बना सकते हैं और कोल्ड कॉफी का आनन्द उठा सकते है कुछ लोग इसको कैफे में जाकर पीना पसन्द करते हैं तो कुछ लोग घर के सदस्य के साथ पीना पसन्द करते हैं

लोग गर्मी  में कोल्ड कॉफी पीना अधिक पसंद करते हैं तो आइये हम cold coffee बनाते हैं


Cold coffee - कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सामग्री


2 कप ठंडा दूध (जिस कप में आप कॉफी सर्व करेगे)
2 चम्मच कॉफी पावडर (अगर आप छोटे कप लेते है तो 1 चम्मच ले )
आधा चम्मच पानी
शक्कर 4 चम्मच
कुछ बर्फ के टुकड़े

Cold coffee  - कोल्ड कॉफी बनाने की विधि

एक कटोरी में 4 चम्मच शक्कर और 2 चम्मच कॉफी पावडर डाले फिर उसमे आधा चम्मच पानी डाल कर चम्मच की सहायता से मिक्स करके लगातार एक ही दिशा में फेटते रहे

उसे तब तक फेटे जब तक उसमे शक्कर घुल नही जाए जब शक्कर घुल जाएं और उसमें झाग बन जाए तब वह हल्का हो जायेगा अब हमारा कॉफी पेस्ट तैयार है

 इस पेस्ट को एक कप में 2 चम्मच डाले अब इसमें ठंडा दूध डाले (दूध को थोड़ा ऊपर से डाले) अब उसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डाल लें

लीजिए हमारी कोल्ड कॉफी तैयार है इस ठंड़ी ठंड़ी cold coffee का घर में ही मजा लीजिए ।


Comments

  1. बहुत बढ़िया शानदार और कैसे हो आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर भी आना
    नाइस.कूकिग.टिप्स

    ReplyDelete

Post a Comment